हिंदू धर्म में दीपावली का बहुत महत्व है. दीपावली हिंदू धर्म में विशेष त्यौहार माना जाता है. दीपावली बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है.
2022 में दीपावली का पर्व 24 अक्टूबर सोमवार के दिन मनाया जाएगा.
इस दिन घर और व्यापार स्थल पर लक्ष्मी-पूजा का शुभ मुहूर्त
घरों में पूजन इस मुहूर्त में करें: (24 अक्टूबर 2022)
वृषभ लग्न: 6:54 P.M. से 8:50 P.M.
व्यापारी विभिन्न वस्तुओं के व्यवसाय के अनुरूप बताए गए लग्न में करें लक्ष्मी पूजा
ऑटो मोबाइल, वर्कशॉप, तांबा, पीतल, कांसा एवं स्टील के व्यापारी अगर वृश्चिक लग्न (08:20 से 10:39AM) में लक्ष्मी पूजन करें तो विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.
कल-कारखानों, ट्रांसपोर्टरों, चिकित्सकों एवं होटल के व्यवसायियों को लक्ष्मी पूजन धनु लग्न(10:39AM से 12:43PM) में करना चाहिए.
वकीलों, चार्टर्ड एकाउंटेंट, प्रॉपर्टी डीलरों के लिए अभिजीत मुहूर्त (12:43PM से 02:26PM) में लक्ष्मी पूजन लक्ष्मी देनवाला माना जाता है.
आपको बता दें कि दोपहर 02:26 से 03.54 बजे तक कुंभ और 03:54 से 05.19PM बजे तक मीन लग्न रहेगा, जो बुध-गुरु की नज़र में होने के कारण सभी दोषों का निवारण करता है, क्यूंकि मीन लग्न शुक्र की उच्च राशि है, इसलिए इस लग्न में महालक्ष्मी की पूजा करने वाले यजमान भी मालामाल होते हैं. मीन लग्न में फाइनेंसरों और बैंक कर्मियों को पूजा करनी चाहिए. सायंकाल 05:19 बजे से 06:54 बजे तक मेष लग्न रहेगा. दोपहर 12:43 बजे से 02:26 बजे तक मकर लग्न में अभिजीत मुहूर्त रहेगा.
उपरोक्त मुहूर्त काल में संबंधित लोगों को लक्ष्मी पूजन करने से लाभ की संभावना ज्यादा रहेगी.
पं. अश्वनी शर्मा