जहरीली तितली की जानकारी गलत

इंटरनेट पर पिछले दिनों एक तितली ने लोगों में डर का माहौल बना दिया था। इसमें दावा किया जा रहा था कि एक तितली जिसके पंख साँप के फन की तरह हैं, अब तक 150 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। इसका जहर इतना खतरनाक है कि इसके काटते ही 5 मिनट के अंदर आदमी मर जाता है। जब इस दावे की जाँच की गई तो सच सामने आया कि यह कोई तितली नहीं है। यह तो रेशम का एक कीड़ा है, जो जहरीला नहीं होता, बस अपनी रक्षा करने के लिए उसके पंख फैल जाते हैं। साथ ही इससे किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इस तरह से यह दावा निराधार निकला कि यह एक तितली है, जिसके पंख साँप की तरह हैं और वह जहरीली है।