
भारत सरकार मुद्रणालय ने ट्रेड अप्रेंटिस के 26 रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन माँगा है। उम्मीदवार 23 दिसंबर तक अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं। डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर के पद हेतु उम्मीदवार को भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। वहीं, प्लेट मेकिंग और ऑफसेट मशीन मिन्डर पद के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। बुक बाइंडिंग के पद पर भर्ती के लिए 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें।