
यूपी सरकार में योगी सरकार के जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में आम है। इसके पीछे खटीक का कल मंत्रियों की बैठक में शामिल न होना बताया जा रहा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्रियों वाली मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी और मंडलीय दौरों की समीक्षा की थी। दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चाओं की पुष्टि करने के लिए मीडिया लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय से भी दिनेश खटीक के इस्तीफे की पुष्टि नहीं की गई है, परन्तु लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा तेज है। इस्तीफे की वजहों को लेकर भी अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं।