जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर (Udhampur) में मानसर मोड़ (Mansar Mor) पर बस हादसे का शिकार हो गई है। कहा जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और करीब 41 लोग घायल हो गए हैं। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायलों को पास के अस्पताल में पहुँचाया गया है।
जानकारी के अनुसार, मोंगरी से उधमपुर की ओर आ रही बस मानसर मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई की तरफ पलट गई। हालांकि बस अधिक गहरी खाई में नहीं गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 41 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, जो सुबह अपने स्कूल के लिए निकले थे। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।