
कल शुक्रवार को दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ बडे़ पर्दे पर जोर-शोर से प्रदर्शित हुई थी। आज दूसरे दिन ही इसके इंटरनेट पर लीक होने की खबर भी आ गई। इसके पीछे ‘तमिल रॉकर्स’ नाम की एक वेबसाइट का हाथ माना जा रहा है। इससे फिल्म की कमाई पर खासा असर पड़ सकता है। इससे दीपिका की परेशानियाँ और बढ़ सकती हैं, क्योंकि यह फिल्म पहले से ही कानूनी पचड़े में फँसी हुई है। हालाँकि इस पर फिल्मकारों की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।