आजकल संसद में चुनावी बाँड का मुद्दा गरमाया हुआ है। लोकसभा में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए यह मुद्दा उठाया। सदन में कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से चुनावी बाँड में पारदर्शिता लाने की माँग की। साथ ही कहा कि भाजपा इसके जरिए देश को लूटने में लगी हुई है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक और चुनाव आयोग के विरोध के बाद भी सरकार ने चुनावी बाँड जारी किए।