
कोरोना संक्रमण के कहर से चीन के वुहान शहर में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। इस संक्रमण से अब तक 546 से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं, जिनमें से 17 की मौत हो गई है। चीनी सरकार ने वुहान शहर को देश से पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया है, ताकि संक्रमण दूसरे शहरों में न फैले। पूरे शहर को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही लोगों को शहर न छोड़कर जाने की चेतावनी भी दी गई है। इसके साथ ही इस संक्रमण के कई अन्य देशों में भी फैलने की खबर है, जिनमें अमेरिका, जापान, थाईलैंड, ताइवान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।