चीन की कोयला खदान में विस्फोट

भारत के पड़ोसी देश चीन में आज सुबह एक कोयला खदान में जबर्दस्त विस्फोट हो गया। इसमें करीब 14 लोगों की जान चली गई और कुछ लोगों के अभी भी फँसे होने की आशंका है। यह विस्फोट चीन के दक्षिण-पश्चिम गुड्झु क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। इस संबंध में सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के नियमों को सही तरीके से लागू नहीं करने के कारण इस तरह की घटनाएँ घट रही हैं। कुछ दिनों पहले सिचुआन प्रांत की कोयला खदान में भी विस्फोट हुआ था, जिसमें करीब 5 लोगों की मौत हो गई थी।