चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध के फैसले को मंजूरी

भारत सरकार (Govt. of India) ने कल 59 चीनी ऐप्स प्रतिबंध लगा दिया था (Banned on Chinese Apps)। अब इस फैसले को केंद्र सरकार की उच्चस्तरीय कमेटी ने भी सही माना है। इसमें गृह मंत्रालय, कानून मंत्रालय, इलेक्ट्रानिक एवं आईटी मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के बड़े अधिकारी शामिल हैं। इस फैसले पर केंद्र सरकार की समिति ने भी स्वीकृति दे दी है। अभी फिलहाल इन चीनी ऐप्स पर अंतरिम रोक लगाई गई है। अंतिम फैसला लेने से पहले इनके प्रतिनिधियों को समिति के सामने अपनी बात रखने का एक मौका दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें एक हफ्ते का समया दिया जाएगा।