चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है। छात्रा को 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। एसआईटी की एसपी भारती सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस करके छात्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने का दावा किया। उन्होंने बताया कि चिन्मयानंद को धमकी भरा मेसेज मोबाइल पर भेजा गया था, जिसमें पाँच करोड़ की मांग की गई थी। इसकी एफआईआर दर्ज है।