चिदंबरम की दिवाली काली

आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय नेपूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम की हिरासत को लेकर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस भेजकर सात दिन के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है। इस कारण चिदंबरम को अभी सात दिन तिहाड़ जेल में ही बिताने पड़ेंगे, जिससे उनकी दीवाली जेल में ही मनेगी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 नवंबर को को होगी।