
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टी20 मैच में मंगलवार को दीपक चाहर ने दूसरी बार अपना कहर दिखाया। राजस्थान टीम के चाहर ने विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए हैट्रिक ले डाली। उन्होंने 1 ही ओवर में 4 विकेट झटके। गत रविवार को चाहर भारत की तरफ से खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे।