
आज के दौर में हर शख्स के पास अपना स्मार्टफोन मौजूद है, ऐसे में वह फोटोग्राफी के लिए अपने स्मार्टफोन से ही काम चला लेते हैं। इससे अलग कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें फोटोग्राफी के शौक के साथ-साथ इसका जुनून भी है। इनके लिए दिल्ली के चाँदनी चौक में स्थित फोटोग्राफी बाजार जन्नत के समान है। इस बाजार में फोटोग्राफी का हर सामान आपको आसानी से मिल जाएगा। यहाँ पर वीडियो और स्टिल कैमरों के साथ-साथ कैमरा स्टैंड, लाइट, मैमोरी कार्ड, आदि उचित दाम पर मिल जाएंगे। अगर आपको भी ऐसे ही फोटोग्राफी के लिए कोई सामान चाहिए, तो चाँदनी चौक आपकी राह देख रहा है।