चंदा कोचर से बैंक वसूलेगा ₹12 करोड़

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व अध्यक्षा चंदा कोचर इन दिनों मुश्किलों के भंवर में फँस चुकी हैं। चंदा कोचर को बोनस और अन्य फायदों के रुप में दिए गए ₹12 करोड़ को अब बैंक ने वापिस लेने के लिए अदालत का रुख किया है। बैंक ने शुक्रवार को अदालत में मामला दायर करते हुए माँग की है कि किसी कंपनी के घाटे में जाने पर उसे अपने कर्मचारी से बोनस को वापिस लेने का अधिकार है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 20 जनवरी को होगी।