गुजरात में हेलमेट बंद

जहाँ एक तरफ सरकार यातायात नियमों को और सख्त बना रही है, वहीं गुजरात सरकार ने दो-पहिया वाहनों पर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अब हेलमेट  नहीं पहनने पर कोई चालान नहीं कटेगा। सुरक्षा के लिहाज से जिसकी मर्जी हो, वह हेलमेट पहन सकता है। राज्य के परिवहन मंत्री ने बताया कि कई लोगों को हेलमेट पहनने मेदिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से इसकी अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।