गुजरात में भी छात्र गुटों में झड़प

जेएनयू में हुई हिंसा की आग अब दूसरी जगह भी फैलनी शुरु हो गई। आज गुजरात के अहमदाबाद में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई। एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थरों और लाठियों से हमला बोल दिया। यह घटना एबीवीपी के दफ्तर के सामने हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।