गुजरात में जहरीली शराब पीने से अब-तक 40 लोगों की मौत

गुजरात (Gujarat) में शराबबंदी (prohibition) के बीच जहरीली शराब (alcohol) पीने से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। यहाँ के बोटाद जिले में अब तक 40 लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है। वहीं करीब 50 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया, 600 लीटर जहरीली शराब को 40 हजार रुपये में बेचा गया।

जानकारी के मुताबिक, पिछले 12 घंटों में सात और लोगों की मौत हो गई है। बोटाद पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से 31 बोटाद के विभिन्न गांवों के थे और नौ अहमदाबाद जिले के धंधुका तालुका के मूल निवासी थे। उन्होंने कहा कि भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद (Bhavnagar, Botad and Ahmedabad) के अस्पतालों में अब भी करीब 50 लोग भर्ती हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।