![crpf](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/01/crpf-696x464.jpg)
इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की बहादुर सीआरपीएफ महिला कमांडो राजपथ पर अलग-अलग करतब दिखाएंगी। सीआरपीएफ का डेयरडेविल्स दल मोटरसाईकल पर सवार होकर 9 तरह के बेहतरीन करतब करेगा, जिनमें राइफल, बीम, पिस्टल, पिरामिड और संयुक्त प्रयास शामिल हैं। इस दल की स्थापना 2014 में की गई थी। इससे पहले स्टेचू ऑफ यूनिटी की परेड में भी इस दल ने शानदार करतब दिखाए थे।