
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच सोमवार को शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस ने भी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। तीनों पार्टियों ने राज्य में गठबंधन सरकार बनाने के दावे के साथ राजभवन में एक पत्र पेश किया है। सूत्रों के अनुसार, पत्र में लिखा है कि देवेंद्र फड़णवीस सरकार के पास बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त संख्या में विधायक नहीं हैं।