कोरोना संक्रमण का आतंक जारी

कोरोना संक्रमण ने चीन समेत पूरी दुनिया में अपना आतंक मचा रखा है। इसका प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सिर्फ अकेले चीन में ही इस संक्रमण की चपेट में 7 हजार से अधिक लोग आ चुके हैं, जिसमें से 170 की जान जा चुकी है। चीन सरकार ने लोगों को इससे बचाने के लिए अपनी सेना को प्रभावित शहरों में उतार दिया है। चीन ने इन 21 शहरों में मांसाहार खाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और लोगों से अपील की है कि वे सिर्फ सब्जियाँ ही खाएँ। इसके लिए सरकार ने किसानों से कहा है कि वे अपने खेतों में सब्जियों को ज्यादा से ज्यादा उगाएं। कोरोना संक्रमण अब तक चीन समेत दुनिया के 17 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है।