केरल के तट पर संदिग्ध नौका, कई पाकिस्तानी आई कार्ड जब्त

keraतटरक्षक बल और स्थानीय पुलिस ने केरल के तट से रविवार को एक संदिग्ध नौका पकड़ी। इस बड़ी नौका पर 12 ईरानी चालक दल के सदस्य सवार थे। जहाज से एक सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सिस्टम और पाकिस्तानी पहचान पत्र भी मिला है। तलाशी के बाद नौका से एक सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सेट और पाकिस्तान पहचान पत्र मिला है। तिरुवनंतपुरम के पुलिस कमिश्नर एच वेंकटेश ने बताया कि रॉ समेत कई खुफिया एजेंसियां इस अभियान में शामिल थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक दल के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। तटरक्षक बल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उन्हें तीन जुलाई को केरल पुलिस के जरिए संदिग्ध जहाज के केरल के एक तट से 100 किमी दूर घूमने के इनपुट मिले थे। इसी के बाद यह कार्रवाई की गई। फिलहाल मामले को एनआईए को सौंपे जाने की कोई सूचना नहीं है