केरल की टीवी कलाकार की मौत

सोमवार को केरल की मशहूर टीवी कलाकार जगी जॉन का निधन हो गया। वह अपने माँ के साथ केरल के कुरवनकोनम फ्लैट में रहती थीं, जहाँ सोमवार को वह रसोईघर में मृत पाई गईं। जगी टीवी चैनल  रोज़बाउल पर ‘जगीज़ कुकबुक’ नाम से एक कुकिंग शो भी चलाती थीं। इसके अलावा वह कई कार्यक्रमों में बतौर जज भी पेश हुई थीं।