
दिल्ली विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया कि प्रशांत किशोर की राजनीतिक सलाहकार कंपनी ‘आई पैक’ दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि मुझे यह खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ‘आई पैक’ ने हमारे साथ हाथ मिलाया है। आपका स्वागत है।