
बरखा सिंह शुक्ला के आयोग अध्यक्ष पद से हटने के बाद आम आदमी पार्टी अपनी बहुत ही खास और वर्तमान में केजरीवाल की सलाहकार स्वाति मालेवाल को इस पद पर नियुक्त करने वाला है। आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ हमेशा तनाव भरे रिश्तों के लिए चर्चा में रहीं दिल्ली महिला आयोग की बरखा सिंह शुक्ला का कार्यकाल इस सप्ताह के अंत तक खत्म हो रहा है। स्वाति अरविंद केजरीवाल से आज से नहीं बल्कि जब वो परिवर्तन के लिए काम करते थे, 2006 से ही उनके साथ हैं। और यही कारण है कि केजरीवाल ने उनपर अपना भरोसा दिखाया है।
स्वाति मालेवाल जो एक पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजिनीयर हैं उन्होंने सामाजिक कार्य करने के लिए टीचर का कार्य चुना जिससे वो कम संसाधन प्राप्त बच्चों को पढ़ा सकें। बताया जा रहा है कि स्वाती दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौसेरी बहन हैं। स्वाति मालिवाल को दिल्ली महिला आयोग की नई अध्यक्ष बनाए जाने के आम आदमी पार्टी के फैसले पर विपक्ष ने हमला बोल दिया है। विपक्ष के साथ ही पार्टी से निकाले गए प्रशांत भूषण ने भी पार्टी के इस फैसले पर तीखा हमला किया है।
प्रशांत भूषण ने कहा कि महिला आयोग के अध्यक्ष जैसे पब्लिक पोस्ट पर पूरी तटस्थता के साथ नियुक्ति की जानी चाहिए। लोगों से आवेदन मंगाकर उनकी योग्यता परखकर ही ऐसे पदों पर नियुक्ति होनी ही चाहिए।