कार्टोसैट-3 सैटेलाइट लाँच

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से कार्टोसैट-3 सैटेलाइट को अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया। यह धरती से 509 किलोमीटर ऊपर चक्कर काटेगा और सेना के लिए मददगार होगा। पीएसएलवी-सी 47 ने कार्टोसैट-3 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया है।विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि यह अंतरिक्ष में भारत की आँख के तौर पर काम करेगा, जिसे अंतरिक्ष में भारत की खुफिया आँख भी कह सकते हैं। इस सैटेलाइट के अतिरिक्त भारत ने अमेरिका के 13 नैनो सैटेलाइटों को भी अंतरिक्ष में भेजा है।