मोबाइल नहीं साहब, स्मार्टफोन कहिए, जो आज के दौर में सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है। इसके बिना गुजारा करना अब असंभव सा हो गया है। अगर आप इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए, वरना आपको भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। हाल ही में किए गए अनुसंधान के मुताबिक, स्मार्टफोन से बार-बार सेल्फी लेने की आदत सेल्फाइटिस नामक बीमारी से ग्रस्त कर सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से हाथ की उंगलियों और अंगूठे पर दबाव पड़ता है, जो हानिकारक है। इन सबका बस एक ही इलाज है कि आप जितना जरूरी हो, स्मार्टफोन का उतना ही उपयोग करें।