कन्नौज जिले में सोमवार सुबह रोडवेज बस में पहले से सवार बदमाशों ने कंडक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद तीनों बदमाश भाग निकले। घटना सदर कोतवाली में जसोदा चौकी के पास हुई। एएसपी सुभाष शाक्य के अनुसार, रिपोर्ट लिख ली गई है। बदमाश एक बैग ले गए हैं। उसमें सिर्फ टिकट थी। कंडक्टर की पॉकेट से 27 हजार रुपये मिले हैं। केस वर्कआउट करने के लिए 4 टीमें लगी हैं।
फतेहपुर डिपो की एक बस सोमवार सुबह दिल्ली से फतेहपुर की ओर जा रही थी। बेवर (मैनपुरी) से बस में 3 युवक सवार हुए थे। कन्नौज में जसोदा चौकी के थोड़ी दूर पर अचानक 3 युवक खड़े हुए और बस रोकने को कहा। ड्राइवर के कुछ करने के पहले ही उन्होंने तमंचे से फायरिंग की। कंडक्टर प्रमोद पटेल ने इसक विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
गाड़ी रुकते ही बदमाश उसका बैग लेकर भाग निकले। हॉस्पिटल ले जाते वक्त प्रमोद की मौत हो गई। बैग में इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन थी। वारदात की सूचना मिलते ही रोडवेज के अफसर मौके पर पहुंचे।