ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टी-20 विश्व कप

क्रिकेट के टी-20 विश्व कप का आयोजन वर्ष 2020 में ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। यह पहली बार होगा कि ऑस्ट्रेलिया इसकी मेजबानी करेगा। 5 हफ्ते तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें खेलेंगी। इसमें 10 टीमों को सीधे प्रवेश दिया गया है, जबकि बाकी 6 टीमों ने प्रवेश के लिये क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में खेलकर अपनी जगह बनाई है। यह विश्व कप अगले साल 18 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 24 अक्तूबर को साऊथ अफ्रीका के साथ खेलेगा। इसका फाइनल मुकाबला मेलबर्न में 15 नवंबर को होगा।