ऐप्पल के नए मैकबुक-प्रो की बिक्री शुरू

ऐप्पल ने पिछले महीने बाज़ार में आने वाले 15 इंच के मैकबुक-प्रो के बदले अब 16 इंच का नया मैकबुक-प्रो पेश किया है। इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस नए लैपटॉप को खासतौर पर कुछ खास ग्राहको को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जैसे कि डेवलपर्स, फोटोग्राफर्स, फिल्ममेकर्स, म्यूजिक प्रोड्यूसर्स। ऐप्पल के इस 16 इंच वाले मैकबुक-प्रो की बिक्री अमेजन इंडिया और ऑफलाइन स्टोर से भी शुरू हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपये है। यह दो प्रोसेसर वेरियंट में उपलब्ध है, जिसमें एक 2.6GHz का हेक्साकोर इंटेल आई7 और दूसरा 2.3GHz का ऑक्टाकोर इंटेल को आई9 शामिल है। दोनों में 16 जीबी रैम भी मिलेगी।