एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया शुरु

केंद्र सरकार ने सरकारी उपक्रम एयर इंडिया को पूरी तरह से बेचने की योजना को पेश कर दिया है। सरकार इसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, जिसके लिए आज सरकार ने एक मेमोरंडम भी जारी कर दिया है। इसके अलावा एयर इंडिया और एसएटीएस की संयुक्त कंपनी एआईएसएटीएस में एयर इंडिया की 50 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी। इस प्रक्रिया में अभिरुची दिखाने वाले खरीददारों के लिए 17 मार्च तक की तय सीमा निर्धारित की गई है।