एमटीएनएल में आजकल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) चल रही है। इसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील कुमार के अनुसार अब तक करीब 14,000 कर्मचारियों ने इसके लिए आवेदन किया है। सरकार ने इस योजना में 13,500 कर्मचारियों का लक्ष्य रखा था, जो अब पार कर चुका है। उम्मीद है कि 500-600 और कर्मचारी इस योजना से जुडेंगे।