एमजी ने उतारी नई इलैक्ट्रिक कार

देश में अब इलैक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी मॉरिस गैरेज (एमजी) मोटर्स ने आज एक नई इलैक्ट्रिक कार ‘जेडएस’ का अनावरण किया है। इसे जनवरी से देश के पाँच बड़े शहरों में उतारा जाएगा। इनमें दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, चेन्नई और अहमदाबाद शामिल हैं। इसकी कीमत ₹22 से ₹25 लाख के बीच होगी। यह कार एक बार में चार्ज होने के बाद 350 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है।