
अमेरिकी कंपनी एप्पल ने अपने एक नए उपकरण स्मार्ट स्पीकर ‘होम पॉड’ को भारत में पेश किया है, जिसकी कीमत ₹19,900 है। इसमें 7 ट्वीटर्स दिए गए हैं और सभी के साथ एंप्लिफायर भी हैं। साथ ही इसमें 6 माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं। इस स्मार्ट स्पीकर में एप्पल ए8 चिप दी गई है। इसे अपना आदेश देकर आवाज को नियंत्रित किया जा सकता है। यह 6.8 इंच ऊंचा है और इसके शीर्ष पर टच पैनल दिया गया है जो जेस्चर को मदद प्रदान करता है। यह स्पीकर मल्टी रूम ऑडियो पर भी चलता है, जिसके तहत अलग-अलग ‘होम पॉड’ को एक साथ जोड़ा जा सकता है।