एनसीपी विधायकों को धोखा

महाराष्ट्र में रातोंरात हुए उलटफेर के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि हमारे साथ धोखा हुआ है। विधायकों की हाजिरी के पत्र को अजित पवार ने धोखे से समर्थन पत्र बनाकर राज्यपाल को सौंप दिया इसके साथ ही एनसीपी के तीन अन्य विधायकों ने यह दावा किया कि उन्हें चर्चा करने के बहाने धोखे से राजभवन ले जाया गया। दूसरी तरफ पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि एनसीपी के सभी विधायकों को यह पता होना चाहिए कि दलबदल विरोधी कानून के तहत उनकी सदस्यता जाने की भी संभावना है।