
नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने गुरुवार को एक हैरान कर देने वाले कई आंकड़े पेश किए। खबर के मुताबिक देश में बेरोजगारी की वजह से खुदकुशी करने वालों की संख्या किसानों की आत्महत्या की से ज्यादा है। साल 2018 में 12,936 बेरोजगारों और 10,349 किसानों ने आत्महत्या कर ली। इस दौरान आत्महत्या के मामलों में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्याएँ पश्चिम बंगाल में और महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा हिंसा के मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए हैं। देश में सबसे अधिक किसानों की आत्महत्या के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। देश के सभी 19 बड़े शहरों में अपराध के मामले में राजधानी दिल्ली शीर्ष पर रही।