एनटीए ने नेट परीक्षा की योग्यता में किया बदलाव

शिक्षकों के लिए अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने दिसंबर 2019 में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में आवेदन करने वाले राज्य योग्यता परीक्षा (सेट) उत्तीर्ण उम्मीदवारों की योग्यता में बदलाव को लेकर नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, अब केवल वही सेट उम्मीदवार ही आवेदन करने के लिए योग्य होंगे, जिन्होंने 01 जून 2002 तक सेट परीक्षा पास कर ली थी।