एडमिशन “मिशन इम्पॉसिबल” 99 फीसदी की कटऑफ

University-Of-Delhi1 सेंट स्टीफंस कॉलेज ने कटऑफ में नहीं माना यूनिवर्सिटी फॉर्म्युला
2 कॉलेज की कटऑफ में 1.25 पर्सेंट तक का हुआ इजाफा
3 इंटरव्यू की वेटेज 15 पर्सेंट और 12वीं के मार्क्स की वेटेज है 85 पर्सेंट

 

मैथ्स : साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को 97, कॉमर्स के लिए 97.25 और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को 95 पर्सेंट पर इंटरव्यू कॉल की गई है। कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कटऑफ में .75 और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के लिए कटऑफ में 0.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी की गई है।

हिस्ट्री : साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कटऑफ 96.50 और कॉमर्स के लिए 97 है। वहीं ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के स्टूडेंट्स की कटऑफ में आधे पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है और कटऑफ 95.75 है।

फिलॉस्फी : साइंस स्ट्रीम की कटऑफ आधे पर्सेंट बढ़कर 95.50 है। कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स की कटऑफ में 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है और इस साल यह लिस्ट 97 है। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को
पिछले साल की तरह ही 95 पर्सेंट पर एडमिशन मिल सकता है।

संस्कृत : इसकी कटऑफ सभी स्ट्रीम के लिए पिछले साल की तरह ही 65 है।

केमिस्ट्री : इसकी कटऑफ में 0.33 की बढ़ोतरी हुई है और इस बार यह लिस्ट 96.33 है।

फिजिक्स : इसकी कटऑफ में 0.33 की कमी है और यह लिस्ट 96.66 है।