एक और पीड़िता की मौत

देश में न तो बलात्कार की घटनाएँ रुक रही हैं और न ही पीड़ितों को जलाने की। पूरा देश इन घटनाओं पर मौन है। हैदराबाद, उन्नाव, फतेहपुर के बाद अब बिहार के मुज़फ्फरपुर में एक युवती को जला दिया गया। यह घटना 7 दिसंबर की है, जब एक 20 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोसी ने बलात्कार करने की कोशिश की और विरोध करने पर उसे जिंदा जला दिया। 95% जली हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ कल रात उसकी मौत हो गई।