
ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 50 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 21 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के तूफानी बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल हैदराबाद के खिलाफ हुए इस मैच से पहले तक टीम के जरूरत के मुताबिक किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे थे, पॉवेल के मुताबिक केन की टीम के खिलाफ पॉवेल ने अपने कप्तान से आग्रह किया कि उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिया जाए। इसके बाद जो हुआ वो कमाल था, हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली और 35 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से 67 नाबाद रन बनाए। वहीं वार्नर ने भी उनका खूब साथ दिया और उन्होंने भी 92 रन बनाए और दोनों ने मिलकर दिल्ली के स्कोर को 207 रन तक पहुंचा दिया। मैच में 21 रन से दिल्ली को जीत मिली।