ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

विकेटकीपर ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 50 बल्लेबाजों को सबसे तेजी से आउट करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। 21 साल के पंत ने रविवार को 11वीं टेस्ट पारी में अपना 50वां टेस्ट शिकार हासिल किया। धोनी ने 15 टेस्ट में यह आंकड़ा हासिल किया था। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने एक टेस्ट में किसी विकेटकीपर के सबसे अधिक कैच का विश्व रेकॉड बनाया था, जब एडिलेड में पंत ने 11 बल्लेबाजों के कैच लपके थे।