उन्नाव रेप पीड़िता का आज अंतिम संस्कार

आज उन्नाव पीड़िता का अंतिम संस्कार होना है। उसके परिजन संस्कार से पहले मुख्यमंत्री योगी से मिलने की मांग कर रहे हैं। परिवार का कहना है कि जब तक योगी नहीं आएंगे तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। रेप पीड़िता का शव शनिवार रात उन्नाव पँहुचा था। परिवार की ओर से कहा गया था की उसके शव को जलाया नहीं जाएगा बल्कि दफनाया जाएगा। पीड़िता के परिवार को मुख्यमंत्री योगी ने 25 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवार को एक घर और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का आश्वासन भी दिया है।