उद्धव महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री

अब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। गुरुवार को उन्होंने महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली। उनके अलावा शिवसेना, एनएसपी और कांग्रेस के दो-दो विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने पहुँचकर बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नए मुख्यमंत्री को अपनी शुभकामनाएँ भेजी हैं।