उद्धव मंत्रिमंडल का विस्तार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है। कुल 36 विधायकों को मंत्री परिषद में शामिल किया गया। राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और एनसीपी नेता नवाब मलिक सहित कुल 25 नए कैबिनेट मंत्रियों के साथ 10 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।