उत्तर-प्रदेश में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोलने का फैसला किया है (decided to open the school)। कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ 16 अगस्त स्कूल खोले जाएगें। राज्य सरकार ने 5 अगस्त से कॉलेज और विश्वविद्यालय (Colleges and Universities) में छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज टीम 9 की बैठक ली। इस दौरान यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी बोर्डों के उच्च विद्यालय (High School) और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया पांच अगस्त से प्रारंभ की जाए।