
उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के कारण धारा 144 को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य में बढ़ते तनाव के बीच 21 क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। हिंसा में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कल वाराणसी में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज के दौरान एक 8 वर्षीय लड़के की भीड़ में दब कर मौत हो गई। हिंसा से निपटने के लिए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पैरा-मिलिट्री के जवानों को तैनात कर दिया गया है।