उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू

मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है। इलाके में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। आज उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद तथा आस-पास के इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए धारा 144 लगा दी गई है।