इस बार IPL चैम्पियनशिप का ख़िताब गुजरात टाइटंस के नाम

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 2022 में डेब्यू कर रही टीम गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल के खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर इस बार IPL चैम्पियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 131 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में  शानदार प्रदर्शन के लिए टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को ‘मैन ऑफ द मैच’ के ख़िताब से नवाज़ा गया।

हालांकि गुजरात टाइटंस की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही थी लेकिन चूंकि राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए मात्र 131 रन का आसान लक्ष्य दिया था जोकि टीम के  आसानी से मैच जीतने की एक वजह रहा। गुजरात टाइटंस ने 11 गेंदें शेष रहते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए।