इन उत्पादों को चेहरे पर न लगाएँ

भारतीय बाजार में सौंदर्य बढ़ाने के लिए हर रोज कोई न कोई नया उत्पाद आता है। इससे इंसान दुविधा में पड़ जाता है कि कौन-से उत्पाद का इस्तेमाल करें और किसका नहीं। ऐसे में बिना जाने चेहरे पर कोई भी उत्पाद लगाने से काफी नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं किन उत्पादों को चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए। चेहरे पर हमेशा फेस वॉश का ही उपयोग करना चाहिए, न कि किसी भी साबुन का। साबुन का पीएच मानक स्तर चेहरे के पीएच मानकों से अलग होता है। चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, इसलिए इसे नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा कुछ लोग टूथपेस्ट को मुँहासे होने पर लगाते हैं, लेकिन इसका उपयोग खतरनाक हो सकता है।