आलिया और दीपिका सबसे सेक्सी

बालीवुड़ अभिनेत्री आलिया भट्ट को वर्ष 2019 की सबसे सेक्सी महिला का खिताब मिला है। इसी तरह दीपिका पादुकोन को इस दशक की सबसे सेक्सी महिला चुना गया है, लेकिन वह वर्ष 2019 में आलिया के बाद दूसरे नंबर पर आईं हैं। जबकि तीसरे नंबर पर टीवी कलाकार हिना खान आईं हैं।